Wednesday, January 22
  • पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी करेंगे प्रदान 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 19  अप्रैल :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)  ने अपना एम डब्ल्यू बी पोर्टल बनाया है, इसे 25  अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता लांच करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  युग मार्ग अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया  होंगे। इस अवसर पर गुप्ता पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी प्रदान करेंगे।

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के प्रदेश वाईस प्रेसीडेंट संजय भुटानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा हरियाणा के 60 साल की आयु से अधिक के 3 पत्रकारों  इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर),देवेन्द्र उप्पल ( हिसार ) और  अम्बरीष(पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा। 

भुटानी ने बताया कि एसोसिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस संस्था की तरफ से करवा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान किए गए। इससे पहले गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय -समय पर की है।