Friday, January 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज जयंती पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रार्थना सभा में नाट्य मंचन द्वारा विद्यार्थियों ने महात्मा हंसराज के कार्यों एवं आर्य समाज के विकास में दिये गये योगदान को बहुत ही बखूबी से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महात्मा हंसराज के जीवन पर आधारित स्लोगन राइटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा हंसराज हाऊस प्रथम, श्रद्धानंद हाऊस द्वितीय एवं विवेकानंद हाऊस तृतीय स्थान पर रहे।

           प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने बताया कि महात्मा हंसराज के जीवन आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने प्रथम डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य का दायित्व स्वीकार किया तथा आजीवन डीएवी संस्था एवं आर्य समाज की अवैतनिक सेवा का प्रण लिया और उसे निभाया। वे त्याग, आत्मबल एवं निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महात्मा हंसराज की तरह कर्मयोगी होने का आशीर्वाद देते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने के लिये प्रोत्साहित किया।