पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 19 अप्रैल :
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। इसमें स्कूल के बच्चों ने गांव के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साइकिल रैली को प्रवक्ता नितेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक नरेंद्र यादव ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत हिसार में एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में गांवों में यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है ताकि ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि नशा एक विकराल समस्या बनती जा रही है। आज युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसलिए इस तरह के सामाजिक अभियान की बहुत जरूरत है। उन्होंने उपस्थित युवाओं व बच्चों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाएं और अपने आस पास नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को सही मार्ग पर लाने का प्रयास करें ताकि एक उन्नत समाज की स्थापना की जा सके।
इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, राज्य युवा अवार्डी मुकेश कुमार, भारती, पूजा, मीना, अनीता, अनिल, नीलम, संतोष, दीपिका, प्रोमिल आर्य सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व क्लब पदाधिकारी मौजूद थे।