Friday, May 9

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  19  अप्रैल :

 आज वार्ड नः 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने स्वर्गीय दलीप कुमार को  याद करते हुए उनके पुत्र को अपनी कुर्सी पर बैठाया , इस मौके पर उन्होंने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ साल से अपने घर से वार्ड वासियों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अब वार्ड के आधिकारिक कार्यलय से भी सेवा जारी रहेगी , इस खुशी के मौके पर वार्ड के सम्मानित गणमान्य एवं साथीगण मौजूद रहे जिन्होंने नए पार्षद आफिस के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाओं के साथ साथ अपना आशीर्वाद दिया, इस शुभ अवसर पर एक ज़रूरतमंद परिवार की राशन  देकर मदद की गई हैं,नेहा मुसावत सदैव आपके अपने वार्ड में हमेशा सक्रिय रहतीं है, जिस किसी मेरे बहन ,भाई को किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो वह मुझे आकर मिल सकता है ।