Wednesday, December 25
  • एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दिए और तेजी से कार्य करने के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में हिसार मंडल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन मुस्कान के तहत 15 दिनों में किये गए कार्यों एवं मिली सफलता बारे समीक्षा की।  एडीजीपी श्री जाधव ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस आॅपरेशन के तहत और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है ।

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन मुस्कान के तहत हिसार मंडल पुलिस ने 15 दिनों के अन्दर 33 बच्चों/व्यस्कों को उनके परिवारों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है जो किसी कारण से अपनों से बिछड़ गए थे जिसमें हिसार पुलिस द्वारा 4, हांसी से 13, फतेहाबाद से 1, जींद से 7 व जिला सिरसा से 8 को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों को परिजनों को सौंपा गया।  आॅपरेशन स्माइल को आॅपरेशन मुस्कान के नाम से भी जाना जाता है। ये आॅपरेशन लापता बच्चों का पता लगाने और उनका पुनर्वास कराने के लिए एक योजना है। इस योजना तहत लगातार एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पुलिस लापता बच्चों की पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिला देती है ।