Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

उत्थान संस्थान की इकाई चाइल्डलाइन टीम और यमुनानगर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बढ़ रही बाल  भिक्षावृत्ति को  रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । रेड के दौरान कुछ बच्चे मिले जोकि अपनी मां के साथ  भीख मांग रहे थे। उन बच्चो की मां से बात की गई उन्हे समझाया गया की इस तरह बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगना गलत है इससे इन बच्चों  का भविष्य खराब होगा। ये उम्र इनकी पढ़ाई लिखाई करने की है न की भीख मांगने की।बच्चों की मां ने बताया कि घर पर इन्हें देखने वाला कोई नही है इसलिए इन्हे साथ लाना पढ़ता है।इस पर उन्हें समझाया गया कि आप बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजे या अपने पास की आंगनवाड़ी मे बच्चों को भेजे और खुद कही काम करके अपना बच्चों का पालन पोषण करे।

बच्चो और उनकी मां को आखिरी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कहा गया की दोबारा बच्चों को लेकर यहां भीख मांगने न आए। एएसआई सुषमा  ने कहा की पुलिस टीम और चाइल्डलाइन टीम  द्वारा समय-समय पर रेड की जाती  रहेगी  ताकि बढ़ रही बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार की रेड की जाएगी। ताकि बच्चे भिक्षावृत्ति में न आ सकें। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को काउंसिलिंग की गई है, ताकि बच्चे भविष्य में भीख न मांगे व उन्हें शिक्षा से भी जोड़ा जा सके।चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जब तक हम लोग इन्हें भीख देना बंद नही करेंगे तब तक ये समस्या इसी तरह से बनी रहेगी।यदि हमे इन बच्चो की मदद करनी ही है तो इन्हे शिक्षा से जोड़कर इनकी मदद करे क्योंकि पैसा देकर इनके मन मे लालच जाग जाता है और ये फिर उसी राह पर चल पढ़ते है।

बाल भिक्षावृति को रोकने मे हर नागरिक को आगे आना चाहिए।यदि किसी व्यक्ति को कोई बच्चा भीख मांगता हुआ या बाल मजदूरी करता हुआ दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी 1098 पर किसी भी समय दे सकते है।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से को ऑर्डिनेटर स्वाति ,काउंसलर शशि वासन, एएसआई लाभ सिंह,सुषमा जी,हेड कांस्टेबल शिमला जी,गुरत्याल ,कृष्ण,मोहित,रोहित मौजूद रहे।