Friday, January 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कालेज में डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्मशती के अवसर पर एनएसएस यूनिट की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय डाॅ अंबेडकर जी का व्यक्तित्व व कृतित्व रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला, बीएससी मैथ ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन ने दूसरा तथा बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी कांबोज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की पलक व बी काॅम अंतिम वर्ष की हर्षिता को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा, अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रीटा सिंह व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार शामिल रहे।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अम्बेडकर ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय संगठन, बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आंगे बढें। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे ंसभ्यता बंसल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया।