डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19 अप्रैल :
संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी, समस्त ग्रामवासी फतेहपुर 80 व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर डॉक्टर भीम राव राम जी अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गुरु रविदास मंदिर गाँव फतेहपुर 80 में लगाया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री पवन गुज्जर, पूर्व वाईस चेयरमैन जिला परिषद अंबाला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:00 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में लाल सिंह फौजी, जोगिंदर सिंह फौजी, बंत सिंह, अमरजीत सिंह प्रधान, सुरिंदर सिंह बांगर, गुरमैल सिंह, अमीर चंद, मास्टर जी, गुरभजन, मनीष उर्फ बारू, सौरव ढिंडा, गुरचरण सिंह चन्नी, सतवीर सिंह रवि, सुरेन्द्र सिंह रवि, मनीष गुज्जर, हरवीन्द्र सिंह, साहब सिंह, करनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, रवींद्र जस्सी, जरनैल सिंह, रमाकिशन वाल्मीकि, सुभाष चंद व सदानन्द का सहयोग अति सराहनीय रहा।
पवन गुज्जर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
मनप्रीत सिंह ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश चंद्र सक्सेना, मुलखराज मनोचा, सत्य देव खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।