Friday, January 24

WHO के अनुसार, भारत में लिवर रोग मौत का 10वां सबसे आम कारण है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 18  अप्रैल :

वर्ल्ड लिवर डे हर साल 19 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराना और उनके प्रति जागरूक करना है. डॉक्टर गुरबख्शीश सिंह सिद्धू सीनियर कंसलटेंट मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मणिपाल हॉस्पिटल पटियाला ने बतायालिवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. वहीं इसका कार्य भोजन को पचाना होता है. इसके अलावा लिवर पित्त बनाने के साथ-साथ शरीर से विषैले पदार्थ निकालने और बॉडी को डिटॉक्स करने के काम भी आता है. लिवर का काम ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने और प्रोटीन बनाने का भी होता है. ऐसे में लिवर का स्वस्थ  होना बेहद जरूरी है. डॉक्टर गुरबख्शीश सिंह ने बताया “मानव शरीर के पाचन तंत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाला लिवर हमारे खाने-पीने की हर चीज को प्रोसेस करता है, जिसमें दवा भी शामिल है। लिवर की कार्यप्रणाली के बिना जीवित रहना असंभव है और यह एक ऐसा अंग है जिसे अच्छी तरह से बनाए रखने और देखभाल करने की आवश्यकता होती है।

 वर्ल्ड लिवर डे हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है. 

लिवर का काम शरीर को डिटॉक्स करना है. ऐसे में यदि आप अनहेल्थी चीजों का सेवन करते हैं तो इससे लिवर का कार्य प्रभावित होता है और उसके खराब होने का खतरा बढ़ सकता है. अनहेल्थी खाद्य पदार्थ लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप धूम्रपान, एल्कोहल, जंक फूड, प्रोसेस फूड, फास्ट फूड आदि से दूर रहें.व्यक्ति को नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए. एक्सरसाइज करने से न केवल शरीर स्वस्थ रह सकता है बल्कि लिवर की चर्बी भी कम हो सकती है.

एक्सरसाइज करने से लीवर के काम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.लिवर को स्वस्थ रखने के लिए वजन का नियंत्रित होना भी बेहद जरूरी है जो लोग मोटापे से परेशान हैं उनके शरीर में फैटी लीवर की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में वजन को कंट्रोल रखकर लीवर को स्वस्थ बनाया जा सकता है.हम अपने दोस्तों के साथ या परिवार वालों के साथ निजी चीजों को शेयर करते हैं. लेकिन बता दें ऐसा करने से लिवर से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आप टूथब्रश, रीजन, नाखून कतरनी आदि को शेयर ना करें और व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें.