नी मैं दुध काहदे नाल रिडकां, चाटी चौ मधाणी ले गया…
- भजन संध्या में मधुर भजनों साथ भगवान श्रीकृष्ण लीलाओं का किया सुंदर वर्णन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 अप्रैल :
मलोया स्थित श्री कृष्ण प्रणामी निजदरबार में एक शाम कन्हैया के नाम भजन संध्या का आयोजन स्वामी शामानंद के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में अंबाला से आईं भजन गायिका अल्का गोयल ने एक ओर जहां सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का समां बांधा, वहीं साध्वी शिप्रा कौशल ने भगवान श्रीकृष्ण की पावन लीलाओं का सुंदर व्यख्यान श्रद्धालुओं के समक्ष किया। इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई जिसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद गुरबक्श रावत ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ स्वामी शामानंद, प्रेमलता, रंजू ग्रोवर, मनीष कुमार, सुमन जैन सुनीता बक्शी एवं सुमन एवं कमल शर्मा,अमरचंद और इकबाल ग्रोवर उपस्थित थे जिन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान किया।
भजन गायिका अल्का गोयल ने भगवान श्रीकृष्ण के मधुर भजनों में नी मैं दुध काहदे नाल रिडकां, चाटी चौ मधाणी ले गया, नी मैं नचणा श्याम दे नाल, नी मैनुं नच्च लैण दे, सावरियां तू आजा, जै राधा रसिक बिहारी गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाया गया जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।