Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18  अप्रैल :

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 – A2 के सत्र 2022-23 के वार्षिक अवार्ड समारोह में शाईनी तनेजा ने 80 अवार्ड दिए।  यह पहला अवसर है कि डिस्ट्रिक्ट स्तर पर क्लब के सेवाकार्यों का मूल्यांकन करते हुए इतने अवार्ड दिए गए। आयोजक शाइनी तनेजा व डॉ एस. एस भामरा ने बताया कि मुख्य अतिथि वरिंदर मेहता.

कुलवंत सिंह एम एल ए की विशेष उपस्थित  में  रमन गुप्ता,चमन लाल गुप्ता, दिनेश दीपक जोशी, भारत भूषण दुआ,  विनीत गोयल, रवि मेहरा, दिनेश बत्रा, दिनेश सचदेवा, कुलदीप कुथीयाला, परमजीत सिंह, एच एस बराड़,जी एस ग्रेवाल, परविंदर सिंह, गौरव खन्ना, इकेश पालमौजूद रहे।अन्य गणमान्य अतिथियों में मनजीत भामरा, शिखा गर्ग, शैली तनेजा, कंचन जैन, अनिता मिड़्ड़ा, पायल, रेनू बक्शी,लक्की बजाज, सिमी सचदेवा और बावा नीवीआ शामिल रहीं।