विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 अप्रैल :
इसे जल्द ही कार्मिक विभाग को भेज दिया जाएगा और कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और 2016 के बाद नियमित हो चुके कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
मुख्य अभियंता को आगे बताया गया कि अभियांत्रिकी शाखा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के निविदा मुख्य कार्यालय में प्राचार्य की स्वीकृति के लिए आये हैं, उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाये तथा कहा कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये.
मुख्य अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मियों को टेंडर की प्रमुख स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी और रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, प्रतिनिधिमंडल में अश्विनी कुमार, राजा राम, कुलदीप सिंह, कमल कुमार, नछतर सिंह, गुरमीत सिंह व महिपाल शामिल थे.