Friday, January 24
  • जगाधरी विधानसभा के गाँव मुकारोपुर में बढ़ा भाजपा का कुनबा:-कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18  अप्रैल :

 हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर  ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुकारमपूर में विभिन्न  राजनीतिक पार्टियों की जनविरोधी नीतियों से नाखुश होकर जन कल्याण हेतु  गांव मुकारोपूर के ईश्वर, महेंद्र, लक्की, बबली, रिंकू, मिंटू,राजू पृथ्वी, राम कुमार, कृष्ण, शिव कुमार, जय किशन, विक्की, राधेश्याम, मोहित, मोहन, रामलाल, नरेन्द्र, सुरेश, संजीव, बलवान, सुरेंद्र, सोहनलाल आदि ने अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए, अपने साथियों व परिवार के साथ भाजपा का दामन थामा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार में अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति के लिए जन कल्याण नीतियों को घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। पहले की सरकारों की तरह गरीब आदमी का शोषण नहीं हो रहा है अब हर योजना जो गरीब आदमी के लिए है उसके घर तक उस योजना का लाभ भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहरलाल  के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने गाँव मुकारोपूर में लाखों रूपयों की लागत से जोहड का सौंदर्यीकरण व कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने की घोषणा की, सरकारी विधालयो में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा मान सम्मान दे रही है, भाजपा में कार्यकर्ताओं की कद्र होती है, भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 7 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, सरकारी सब्सिडी का सीधा भुगतान लाभार्थियों के जन-धन बैंक खाते में किया जा रहा है,अप्रैल माह से बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपल गर्ग, महामंत्री प्रियंक शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जगाधरी मंडल अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा, कपिल मित्तल, सुरेंद्र कश्यप, बूथ अध्यक्ष अरुण कुमार, रोबिन चौधरी जगाधरी, नरेश गुप्ता,शुभम गर्ग,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।