Friday, January 24

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18  अप्रैल :

पंजाब नेशनल बैंक, चण्डीगढ़ के नए जेडएम डॉ राजेश प्रसाद और नए सर्कल हेड संजीव कुमार का पदभार संभालने के उपरांत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर सर्कल सचिव, एससी एसटी कल्याण संघ के जतिन्दर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने सर्कल से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर इस मुलाकात के दौरान उच्चाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और अपने पंजाब नेशनल बैंक के विकास हेतु पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही प्रबंधन द्वारा अच्छे समवन्य और समर्थन के प्रति आशान्वित है।

इस मौके पर टीम पनबोआ चंडीगढ़ यूनिट के साथ महासचिव कृष्ण कुमार, जीएस हरियाणा सुशील कटारिया, डीजीएस हरियाणा संजय शर्मा, सर्कल अध्यक्ष विभोर कालरा, सर्कल सचिव संजय सूद व सर्कल कोषाध्यक्ष कुमार प्रभाकर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।