एडीजीपी ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में सीआरएम जाट कॉलेज के छात्रों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बडी निधि है, हमारे युवाओं में अच्छे संस्कारों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के प्रति प्रेम व अपनी जिम्मेवारी का अहसास होना चाहिये। युवा ऊर्जा का स्त्रोत है अत: उनकी ऊर्जा को सही दिशा मे लगाने के लिये समय समय पर मार्गदर्शन की जरुरत होती है ताकि वे अपनी ऊर्जा समाज व राष्ट्र के उत्थान मे लगा सके। एडीजीपी कार्यालय द्वारा युवाओं का सही मार्गदर्शन करने व उनकी सामाजिक गतिविधियों मे रुचि पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में अपनी 40 घंटे तक सेवाएं देने वाले छात्रो को एडीजीपी हिसार मंडल प्रशंसा पत्र से सम्मानित करेगे। उक्त कार्य के लिये छात्र अपनी सुविधानुसार स्थान का चयन कर सकते है ताकि उनकी पढ़ाई भी बाधित ना हो । छात्र अपने कॉलेज मे भी सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़कर अन्य छात्रों को सड़क नियमों का पालन करने बारे निवेदन कर सकते है। पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक प्वाइंट पर भी लोगो को जागरुक कर सकते है। एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया हिसार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व सीआरएम जाट कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी इस अभियान से जुड चुके है। अन्य कॉलेजों के छात्रों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।