पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 17 अप्रैल :
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश अध्यक्ष आरके नागर की अध्यक्षता में अपनी लंबित मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी सर्कल कार्यालय पर धरना दिया।
धरने प्रदर्शन का संचालन यूनियन के चेयरमैन रणवीर सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता और उनके डिप्टी सुपरीटेंडेंट उनकी मांगों को जानबूझकर वर्षों से लटकाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्कल में कितने फील्ड कर्मचारियों की पोस्ट खाली हैं, वह बताई जाए और उन पर वरिष्ठ कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से प्रमोशन की जाए, कर्मचारियों की रिटायरमेंट से पहले उनके सभी कागजात तैयार किए जाएं और रिटायरमेंट के दिन सभी देनदारियों का भुगतान किया जाए तथा तुरंत प्रभाव से पेंशन बनाई जाए।
कर्मचारियों के मेडिकल बिल लंबित पड़े रहते हैं उनका तुरंत भुगतान किया जाए।
आज के धरने में सतवीर सिंह, दारा सिंह, जगदीश शर्मा, शमशेर सिंह, दीपचंद, दर्शन सिंह, मदनलाल, महावीर नागर, रमेश कुमार, सुमेश कुमार, सुरेश रोहिल्ला आदि मौजूद थे।