Thursday, December 26
  • महापौर कुलभूषण गोयल ने 8 महीने का मानदेय वितरित किया
  • कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और चेक सौंपे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम पंचकूला के100 कर्मचारियों को अपना 8 महीने का मानदेय वितरित कर दिया। एक समारोह में इन कर्मचारियों को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों सम्मानित करवाया गया। महापौर कुलभूषण गोयल ने बेहतर कार्यों करने वालों प्रशस्ति पत्र भी दिए। महापौर कुलभूषण गोयल ने कार्यभार संभालने के बाद अब तक का सारा अपना मानदेय कर्मचारियों में वितरित कर दिया है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि मैंने सरकारी मानदेय अपने पास ना रखने का फैसला किया था और जितना भी वेतन मुझे मिलता है, वह मैं अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को वितरित कर देता हूं। अब 8 महीने बाद मानदेय वितरित करुंगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि कर्मचारियों के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य संभव हैं और इनका प्रोत्साहन करना बहुत जरूरी है। गोयल ने बताया कि इस बार 100 कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि मेयर बनने के बाद कुलभूषण गोयल किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि वह सरकारी गाड़ी भी प्रयोग नहीं करते और अपनी निजी गाड़ी के लिए कोई खर्च नहीं लेते और ना ही सरकारी ड्राइवर ले रखा है।

सफाई मित्र – सनी , देवेंद्र , कुलदीप, विकास, राहुल, विक्की, सोनिया, पतासो, बबीता, मुकेश, राजू, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सनी, संजय, सुमित कुमार, छोटू, कृष्ण, मनोज कुमार, सतीश, सोमपाल, सुशीला, पिंकी, दीपक, टिंकू, भानमती, अश्वीर, चंद्रभान, विनोद कुमार, अशोक कुमार, राहुल, ममता, राजेश कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अक्षय, सत्यवान, जयकिशन, कुलदीप, प्रदीप, शैलेंद्र डोगरा, अमित, विपिन कुमार, प्रवीण, अभिमन्यु, चंद्रपाल, गुरप्रीत, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार, अशोक कुमार, विपिन कुमार, ओमपाल, राजेश कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार, बेलदार- हरदयाल, हरमन, इंदरजीत सिंह, ओम सिंह, एहसास, कालूराम, त्रिवेणी लाल, सुरेंदर, हरप्रीत, माली – अमन कुमार लोवीश कुमार, गरजा राम, सोनू, मेनपाल छोटेलाल, सुरेंद्र पाल, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सरवजीत सिंह, सुपरवाइजर – राजेश, अजय, सुनील कुमार, जसवंत सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर – अनिल धामी, पियुन – प्रदुमन कुमार, प्रदीप कुमार, ड्राइवर – परमजीत सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, विकास कुमार, देवेंद्र सिंह, होमगार्ड – अर्जुन, चंपा रानी, इलेक्ट्रिशियन – खुशीराम, हेल्पर – कुलदीप चंद , विकास कुमार, अनिल, इंद्रपाल सिंह को सम्मानित किया गया।