Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पेहोवा से आये सरपंचों सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाया। पंच-कमल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सुभाष सरपंच मैसीमाजरा व परमिंदर सरपंच मुकिमपुर ने अपने साथियों के साथ बडी संख्या में भाजपा का दामन थामा। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के सरपंच व अन्य कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करते हुए पार्टी का पटका पहना स्वागत किया। धनखड़ ने इस अवसर पर कहा कि आज अन्य राजनीतिक पार्टियों के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकत्र्ताओं को अब यह आभास हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि सबका साथ, सबका विकास के लिए कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज अन्य पार्टी को छोड़ लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस तो एक डूबता हुआ जहाज है उसको छोड़ कर उसके कार्यकर्ता जा रहे हैं भाजपा बीते लगभग 9 सालों से देश व प्रदेश में विकास के कार्यो में लगी है और भविष्य में भी में विकास के कार्यो को ही त्वजौ देगी।

आज शामिल होने वालों में मैसीमाजरा से सुभाष सरपंच बलवंत, रन सिंह, मोहन सिंह, करण जोत, विकास, संदीप, वेद प्रकाश शर्मा । इनके साथ मुकिमपुरा पेहोवा से परविंदर सरपंच गुलाब सिंह, शमशेर सिंह सत्यवान, करण सिंह, इशाम सिंह इत्यादि ने भाजपा जॉइन की।