डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 17 अप्रैल :
सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता(सीएम फ्लाइंग) हिसार के सहायक उप निरीक्षक साधु राम व आरटीए विभाग के टीआई बिजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बिना परमिट के अवैध रूप से चलने वाले वाहनों की चेकिंग की।
फ्लाइंग टीम ने इस दौरान साबो की तलवंडी पंजाब से कुरंगावाली तक बिना परमिट के अवैध रूप में चल रही़ मनदीप बस सर्विस की बस को जब्त किया। इस बस का मालिक मनदीप सिंह रामा मंडी पंजाब है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने बस को सिरसा जिले के गांव कमाल से पकड़ कर थाना कालावाली में इंपाउंड कर दिया है।जिस पर आरटीए विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।