डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 अप्रैल :
मॉडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, केटेगरी 4, मनीमाजरा की सड़कों की हालत कई दिनों से खराब थी।
स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तलविंदर सिंह के काफी प्रयास के बाद तथा सम्बन्धित कार्यालय के कई चक्कर लगाने के बाद आखिरकार मस्जिद के सामने वाली, मार्केट के पीछे वाली और अन्य सड़कों की कारपेटिंग का काम जो आज तक नहीं हुआ था, वो भी शुरू हो गया।
तलविंदर सिंह ने सभी निवासियों को बधाई दी और अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर रोड विंग के अधिकारी और एसोसिएशन के मेंबर मौजूद रहे।