Thursday, December 26

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17  अप्रैल :

भारत विकास परिषद नार्थ 5 द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को दीपक मित्तल की अध्यक्षता में एकजरूरत मंद कन्या की शादी कि गई। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता जी, नेशनल सेवा ट्रस्ट श्री अजय दत्ता जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पीके शर्मा जी, प्रांतीय सेक्रेटरी श्री भूपेंद्र जी, कैशियर श्रीमती जसविंदर सुरी जी ने आशीर्वाद दिया। शादी में कन्या को जरूरत का सभी समान दिया गया सभी मेंबरों ने तन मन धन से शादी में सहयोग दिया। आए हुए सभी मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, एवं लंच का पूरा प्रबंध किया। शादी में आए हुए सभी मेहमानों का तहेदिल दिल से धन्यवाद करते हैं।