सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17 अप्रैल :
श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री कपिल पंडित द्वारा की गई। इस दौरान 23 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाले भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए कपिल पंडित ने बताया कि इस बार संघ की ओर से भगवान श्री परशुराम जनमोत्सव सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सफ़ल बनाने को लेकर सामुहिक रणनीति तैयार की गई। कपिल ने कहा कि जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज को निमंत्रण दिया जा रहा है। निमंत्रण पत्र के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत भी करवाया जा रहा है।
कपिल ने बताया कि जन्मोत्सव का शुभारंभ रविवार 23 अप्रैल प्रातः 9 बजे भव्य सुंदर कांड पाठ व भगवान परशुराम चालीसा से होगा। बैठक में अतिथियों के सम्मान एवं प्रसाद वितरण बारे में सभी के विचार आमंत्रित किए गए। कपिल पंडित ने सर्वसमाज का आह्वान करते हुए कहा कि जन्मोत्सव समारोह सभी का सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की है।
बैठक में डॉक्टर तेजपाल शर्मा,सत्यवान वत्स ,विनोद शर्मा,रविकांत शर्मा,हेमंत शर्मा,गौरव शर्मा,शुभम शर्मा ,सतीश शर्मा उपस्थित रहे।