Thursday, January 23

कोरल पुरनूर, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 अप्रैल :

हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के बाद से ही असंतुष्ट आवाज़ें उठ रही हैं। हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह के प्रति नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन काफी नाराजगी जता रहा है। गुरुद्वारा नाडा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर समिति के अध्यक्ष करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाए कि उन्होने जबरन रिकॉर्ड कीपर शिव चरण सिंह को रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक कमरे में बंद रखा और रिकॉर्ड निकलवाया । इतना ही नहीं मध्य रात्रि के समय मैनेजर के पद पर नई नियुक्ति की गई और उसी समय एक कर्मचारी को ज्वाइन करवाया गया ज्वाइन करवाया गया।

इस बाबत रिकॉर्ड कीपर शिवचरण सिंह ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से कहा कि वैशाखी के दिन रात 11:00 बजे तक आती रहती हैं इसी वजह से कल वह भी व्यस्त रहे उन्हें किसी भी द्वारा कमरे में बंद करने वाली बात सरासर झूठ है।

बलजीत सिंह दादूवाल ने करमजीत सिंह और गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाया की वे दोनों व्यक्ति अपनी मनमानी कर रहे हैं। बिना किसी कसूर के तबादले किए जा रहे हैं । यदि उन्हें किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो उसका उचित कारण बताएं।

अपने वक्तव्य में दादूवाल ने आगे कहा कि करमजीत सिंह अपने कार्य का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक नहीं कर रहे ।महंत कर्मवीर पर दादूवाल का आरोप है की वह नशे का सेवन करते हैं कि पहले भी मांग की गई थी की महंत का डोप टेस्ट करवाया जाए। प्रदेश की संगतों से अपील करते हुए दादूवाल ने कहा कि महंत कर्मवीर को बिठाकर समझाया जाए,जिससे कि वह अपनी मनमानी से बाज आएँ ।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा ऐसा दादूवाल केवल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कौन से प्रधानगी की कुर्सी छिन गई है इसी वजह से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि दादूवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोप सरासर गलत है। गुरुद्वारा नाडा साहिब परिसर में काम करने वाले और रहने वालों के बारे में यह कह देना कि उन्हें बंदी बना लिया बहुत हास्यास्पद है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सप्ताह शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उनकी सार नहीं ले रही।

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी थी। दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह वह अन्य कर्मचारियों का कहना था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म बहुत से कर्मचारियों द्वारा भरा ही नहीं गया है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सत्ता शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा उनकी सार नहीं ले रही

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी है

दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह व अन्य कर्मचारियों ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म भरा ही नहीं गया ।