Thursday, December 26

शांडिल्य बोले : ब्राह्मण सभाओं को बरगद का पेड़ बनने के लिए होना पड़ेगा एकजुट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 15  अप्रैल :

ब्राह्मण महापंचायत एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा 16 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती का निमन्त्रण देने प्रबंधक समिति के अध्यक्ष दिनेश गौड़ पहुंचे उनके साथ प्रशांत मिश्रा,अनूप शर्मा, संजीव अत्री, ललित भी साथ थे l

दिनेश गौड़ ने वीरेश शांडिल्य को निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा में शांडिल्य एक मात्र ब्राह्मण नेता है जो देश में खालिस्तान,पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है l उन्होंने कहा कि वीरेश शांडिल्य पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने खालिस्तानी व आईएसआई के एजेंट अमृतपाल के खिलाफ 2022 में ही पंजाब के राज्यपाल को उसे आतंकवादी बताते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग कर दी थी l हरियाणा ही नही देश के ब्राह्मणों को शांडिल्य पर गर्व है और शांडिल्य को मुख्य वक्ता के रूप में भी कार्यक्रम के आमंत्रित किया गया है l
दिनेश गौड़ ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को होने वाले परशुराम जयंती के कार्यक्रम में हजारों की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे l वीरेश शांडिल्य ने कहा देश की ब्राह्मण सभाओं को बरगद का पेड़ बनने के लिए एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा l

वीरेश शांडिल्य ने कहा परशुराम जयंती के मौके पर वह अम्बाला में ब्राह्मण धर्मशाला बनवाने की मुहिम का शंखनाद करेंगे l