Friday, December 27

डॉ भीमराव अंबेडकर जी सिद्धान्तों पर चलकर देश को मजबूत बनाना होगा : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  14  अप्रैल :

बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने हल्का रादौर के गांव बैंडी में रिबन काटकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुटर ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। इस कार्यक्रम में गांव बेंडी की ओर से प्रधान लख्मीचंद, डॉ तोश कुमार , संदीप कुमार ,सोनू राम , अंकुश कामबोज ,विकास कुमार ,अमित कुमार ,रोहित ,राजवीर गुलशन ,अशोक कुमार ने कर्मवीर बुटर का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ तोष ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर जी की जयंती को समानता दिवस व ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ अंबेडकर द्वारा महिलाओं व सर्वसमाज को शिक्षा का अधिकार व सभी जाति धर्म को सम्मान दृष्टि से देखने का संदेश देना,समानता एवं ज्ञान ज्योति का प्रतीक माना जाता है।

एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने कहा कि हमें आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत करने की जरूरत है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो आज उसी नारे को चरितार्थ करने की आवश्यकता है। बुटर ने कहा कि हमें डॉ आंबेडकर जी के सपनों को साकार करने के लिए भारत को विश्व का नंबर एक देश बनाना है।

कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कई लोग जाति धर्म के नाम पर आपसी मतभेद पैदा कर रहे हैं जो सविंधान की दृष्टि से बिल्कुल गलत है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करने की जरूरत है ताकि समाज में शांति और सौहार्द का जो संदेश अंबेडकर जी ने दिया था वह वास्तविक स्वरूप में स्थापित हो सके। इस अवसर पर गांव वासियों की ओर से वार्ड नंबर 15 से जिला परिषद के उम्मीदवार रहे जियालाल को भी सम्मानित किया गया।