Thursday, September 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 अप्रैल :

महीला पत्रकार और एक समाजसेविका के बीच चल रहा विवाद अब तूल पकड़ रहा है। इसी के चलते आज कालका के कुछ नागरिक समाजसेविका शैलजा ठाकुर के समर्थन में उतर आए ।

एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कुछ स्वयंभू समाज सेवक शिव सेना हिंद की महिला विंग की अध्यक्ष शैलजा ठाकुर के बारे में अनपशनाप बात करना सरसर गलत है । शिव सेना हिंद के उपाध्यक्ष राजेश मालिक ने कहा कि इस तरह की बातों से किसी भी व्यक्ति का चरित्र हनन करना बहुत ही शर्मनाक बात है । उन्होंने कहा कि शैलजा समाज सेविका होने के साथ-साथ संगठन की निष्ठा और कर्म कार्यकर्ता है।

समाज सेवक मास्टर ओमप्रकाश ने कहा शैलजा ठाकुर सभी की मदद करती हैं और आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए तत्पर रहती है । गत दिवस कुछ अखबारों और यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित समाचार द्वार उन्हें ज्ञात हुआ है कि अमन आनन्द नामक व्यक्ति जो स्वयं को समाजसेवी और एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का कार्यकर्ता कहता है ने एक पत्रकार वार्ता के मध्यम से कहा है कि शैलजा ठाकुर ने कालका की एक स्थानीय महिला पत्रकार को झूठे आरोप में फंसाने और जान से मरने की धमकी दी , जो कि सरासर झूठ है।

शिव सेना हिन्द ,कर्ण जैन ( जिला उपाध्यक्ष मोहाली) शिव सेना हिन्द, हैप्पी, लक्की अरोड़ा, राजू तलवार, दीपक गोयल, उस्मान, मास्टर ओमप्रकाश, प्रवीन, गुलशन वैश आदि मौजूद रहे। सभी ने एक आवाज़ में कहा कि वे हर समय शैलजा के समर्थन में उनके साथ खड़े रहेंगे ।

आपको बता दें कि कालका की एक स्थानीय पत्रकार नीलम खत्री और अमन आनन्द ने शैलजा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए एक पत्रकार वार्ता में कहा कि शैलजा ने महीला पत्रकार को झूठे आरोपों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। उन्होने बताया कि इसी बाबत कालका थाने में एक शिकायत दी गई है। जिसमे उन्होंने शैलजा ठाकुर पर धमकी देने का आरोप लगाया। नीलम खत्री ने मांग की है की उनकी शिकायत पर जल्दी से जलद कारवाई हो। यह पत्रकार वार्ता में कलेश और किरण नामक महिलाओं ने भी शैलजा पर कई आरोप लगाए और शिव सेना से उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

इस बारे में शैलजा ठाकुर से जब डेमोक्रैटिक फ्रंट ने संपर्क किया तो उन्होंने नीलम द्वारा लगाए आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया।

सनद रहे कि फरवरी में शैलजा ठाकुर की शिकायत पर कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी उनमें अमन आनंद भी नामजद हैं।