बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एनजीओ के सहयोग से चलाया आप्रेशन स्माईल अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को उनके परिजनों से मिलवानें का हर सम्भव प्रयास कर रही है माता पिता से बिछडे हुए बच्चो को उनके माता-पिता से मिलवानें और उनकी चेहरो पर दौबारा मुस्कान लानें हेतु कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को भी छुडवाकर उनके घर पर भिजवाया जा रहा है इसके अलावा एनजीओ सगंठनो के सहयोग से बाल मजदूरी करवाने, मानव तस्करी के खिलाफ, महिलाओं से अनैतिक कार्य करवानें वालों व अन्य प्रकार का शोषण करनें वालों के पता लगाकर उनके परिजनों को लौटानें औऱ सूचित करनें हेतु गैर सरकारी सगंठनों के साथ मिलकर बाल भवन, शैल्टर होम से सम्पर्क करके सबंधित माता पिता( परिजनों) को उनकी मुस्कान लौटानें का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है
इसी अभियान के तहत आज दिनांक 14.04.2023 को एनजीओ (जडों से जुडे) के साथ मिलकर पंचकूला की अलग-अलग मार्किट सेक्टर 20, सेक्टर 21 में दुकानदारो तथा अन्य लोगो को बाल मजदूरी ना करवानें तथा मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया है इस अभियान के तहत एंनजीओ (जडो से जुडे) की तरफ से ऐकता नागपाल नें लोगो जागरुक करते हुए बताया कि अगर कोई किसी भी प्रकार मानव तस्करी से सबंधित सूचना या कोई दुकानदार बच्चो से काम करवाता है तो उस बारे सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दें और मानव तस्करी के खिलाफ इस विशेष अभियान में हमारा सहयोग करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस इस अभियान के तहत बच्चो की सुरक्षा हेतु बच्चो को स्कूल जानें की बजाय कार्य करनें या भीख मागनें वालें बच्चो को रेस्कुयु करके उनकी काऊंसिलग करवाकर उनके माता पिता को बच्चो को स्कूल भेजनें के लिए जागरुक किया जा रहा है और यह पुलिस का सराहनीय कार्य है जिसमें बहुत से बच्चो का जीवन सकारत्मक दिशा में पथ प्रदर्शित होगा जो वह पढ लिखकर अच्छे समाज का निर्माण करेंगें ।
अमरावती में अवैध खनन में लिप्त 1 टिप्पर जब्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज अकिंत ढाण्डा नें माईनिग अधिकारी के साथ मिलकर अवैध खनन में सलिप्त खनन मेटिरियल सहित एक टिप्पर को जब्त किया गया । इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में पुलिस चौकी अमरावती के द्वारा पहले भी करीब 5 ट्रक ट्राली, जेसीबी मशीन को अवैध माईनिग मे जब्त किया गया है और आगे भी इस प्रकार माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी इन्चार्ज अमरावती अकिंत ढाण्डा ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप और महिला हेल्पलाइन 1091 नंबर बारे में दी जानकारी, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो, महिलाओ सबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजो, तथा अन्य स्थानों पर कैंप आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान नें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकूला में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के प्रति जागरूक किया । जागरुक करते हुए महिला थाना प्रभारी नें कहा कि दुर्गा शक्ति एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है । यह एप पूरी तरह से अलर्ट है । जरूरत पड़ने पर इसको टच करते ही इसकी वर्किंग शुरू हो जाती है । एप स्वत: ही बैकअप नंबर महिला पुलिस थाना 1091 पर कॉल करेगी । इससे कॉलर की लोकेशन थाने के नंबर पर स्वत: दिखाई देगी फिर 1091 पर तैनात महिला पुलिस कर्मचारी लोकेशन के हिसाब से तैनात दुर्गा वाहन को सचेत कर मदद के लिए रवाना कर देती है जो तुरन्त कुछ ही पल में आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस दुर्गा शक्ति का वाहन पहुंच जाता है जो दुर्गा वाहन महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में तैनात है ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी नेहा चौहान नें बताया कि आजकल साइबर अपराधी जो अलग-अलग तरीके अपनाकर महिलाओं, पुरुषो तथा बुर्जुगो को साइबर अपराधो से निशान बनाकर उनके साथ धोखाधडी कर रहे है ऐसे आप सभी को सोशल मीडिया, इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधान रहनें की आवश्यकता है औऱ इंटरनेट पर किसी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें ना ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें । इसके अलावा बताया कि कुछ साइबर अपराधी आपके जानकारी के फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर आपके साथ दोस्ती कर लेते है फिर वह आपको अपनी बातो में लेकर आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको ब्लेकमेल या पैसो इत्यादि की डिमांड करते है इसलिए किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें अगर कोई जानकार आपका दोस्त, रिश्तेदार तो पहले उस से फोन करके कन्फर्म कर लें कि ये फ्रैड रिक्वेस्ट वास्तविक में उसनें भेजी है या नही और अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है या आपके साइबर सबंधी सहायता चाहिए तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राईम की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडेस्क की मदद लें ।
आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है, आमजन को यातायात नियमों बारे करें जागरुक : यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉं एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार यातायात पंचकूला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना बारें समय –समय पर जागरुक किया जा रहा है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी पंचकूला जगपाल सिंह तथा यातायात थाना प्रभारी सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें अधिनिस्त सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो की मीटिंग लेकर ब्रीफ करते हुए कहा कि आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है और जनता के साथ विनम्रता पूर्वक समान व्यवहार करें और लगन व ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएं औऱ साथ –साथ वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना बारे लोगो को जागरुक करें क्योकि यातायात में वाहन चालक द्वारा की गई एक छोटी अचूक से बडा हादसा हो सकता है और एक सावधानी से आपकी जिन्दगी बच सकती है । इसलिए सावधानपूर्वक नियमों की पालना करें ।
निरिक्षक यातायात जगपाल सिंह नें सभी राईडर पुलिस कर्मियों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी राईडर अपनें- अपनें क्षेत्र में अलर्ट रहे और किसी भी प्रकार की सूचना मिलनें पर तुरन्त मौका पर पहुँचे इसके साथ ही क्युआरटी राईडरो को ब्रीफ करते हुए कहा कि हाईवे पर जाम कि स्थिति पैदा होनें पर तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करें ।
इसके साथ ही निरिक्षक यातायात जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इसलिए सडक हादसो को कम करनें हेतु यातायात नियमों की पालना करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें । यातायात में वाहन चलाते समय यातायात के प्राथमिक नियम हेल्मेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, वाहन का अवैध स्थान पर पार्क ना करें, जेब्रा क्रासिंग नियम की पालना करें, गल्त दिशा में वाहन चलानें से बचे इत्यादि नियमों की पालन करके खुद को और दुसरे वाहन चालको को भी सुरक्षित करें ।
अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू, 36 अग्रेजी शराब की बोतल बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 13.04.2023 को थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के मामलें में अवैध अग्रेजी शराब की 36 बोतलों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धनी राम पुत्र दुला राम वासी गाँव मंताला निरमंद जिला कूल्लु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.04.2023 को थाना पिन्जोर पुलिस की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मल्लाह मोड पिन्जोंर की तरफ मौजूद थी जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित धनी राम जो कि कूल्लु हिमाचल प्रेदश ट्रक में सब्जिया लोड करके लेकर जा रहा है जिसनें सब्जियाँ के बीच में अवैध शराब लोड की हई है । जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके नाकांबदी शुरु कर दी । नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया जो पुलिस के नाकें को देककर वापिस लेकर जानें की कोशिश करनें लगा पुलिस नें ट्रक मौका पर तुरन्त रुकवाकर पुछताछ की गई जो ट्रक चालक नें अपना नाम पता उपरोक्त धनी राम वासी कूल्लु हिमाचल प्रदेश बताया जिस पर शक की बुनाह पर ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट पीछे बने कैबिन से 3 पेटी गत्ता शराब मार्का ब्लैंडर प्राईड बरामद की गई जिन पेटियां पर ऑनली फॉर सेल इन चण्डीगढ लिखा हुआ है जो पुलिस नें व्यकित से शराब बारे लाईसेंस परमिट पुछा गया जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सका । जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी से अवैध शराब बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।