सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 14 अप्रैल :
सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रान्ति भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने बैसाखी पर देश प्रदेश व जिलावासियों के सुख समृद्धि प्रगृति की प्रार्थना की। यह भंडारा सुरिंद्र मोहन कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद विशेष रूप से शामिल हुई।
उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों में लगाए जाते है। इन भण्डारों की जब योजना बनाई थी तब ऐसा लगता था की ये हर महीने कैसे लगाए जाएंगे पर जब इन भण्डारों का आयोजन शुरु हुआ तो समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने सहयोग देना शुरु कर दिया। अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है। उन्होंने शहरवासियों का सहयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे।
पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प ,रक्तदान शिविर पानी की सेवा एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन , प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल भाटिया , प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर , रश्मि वर्मा , महामंत्री विभोर पाहूजा कंवरभान मेहता,वरुण , रिम्पी सेठ , शैली भाटिया अतुल ग्रोवर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या मे मौजूद रहे।