हिसार/पवन सैनी
आज कांग्रेस भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज भारत का संविधान खतरे में पड़ गया है, डॉ. अंबेडकर ने समाज के दबे कुचले लोगों को उत्थान के लिए उनके कानूनी अधिकार उन्हें प्रदान किए थे। संविधान के रूप में बाबा साहेब द्वारा भारत को उन्नति की राह पर पहला कदम रखा। बाबा साहेब केवल एक वर्ग के नेता नहीं थे, उन्होंने सभी वर्गों के हित के लिए कानून बनाए एवं बाद में उन्हें लागू करने की प्रक्रिया पूर्ण की। उन्हें किसी विशेष जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि संपूर्ण भारत संपूर्ण भारत में सभी वर्ग के व्यक्ति उन्हें अपना पथ प्रदर्शक मानते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह गंगवा, रोहित रामनिवास राड़ा, अश्विनी शर्मा, अमर गुप्ता, हरिकृष्ण प्रभुवाला, वजीर सिंह पुनिया, राधा कृष्ण नारंग, एडवोकेट कमल शेरावत, सोनू लंकेश, निर्मला सेन, बी.एस. प्रभुवाला विक्टर डेविड जितेंद्र खंडेलवाल, ईश्वर मोर, सूबेसिंह पहलवान, सुशील शर्मा, प्रेम कुमार, कैलाश जांगड़ा, जय भगवान, देवीलाल मलिक, अनूप कुमार, कौशल सिंहमार, ईश्वर सिंह, रामधन शर्मा आदि मौजूद थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान