हिसार/पवन सैनी
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सातरोड़ गांव में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ. वैभव बिदानी ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज को लेकर डॉ. अंबेडकर की जो विचारधारा है, वह आज के दौर में भी प्रासंगिक है। डॉ. बिदानी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, समरसता व एकजुटता के प्रबल पक्षधर रहे हैं। छुआछूत, ऊंच-नीच व जात-पात आदि कुरीतियों का विरोध करने वाले बाबा साहेब ने हमेशा शोषित व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत थे और इसलिए वे शिक्षा के प्रबल पक्षधर रहे। उन्होंने अशिक्षित लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने हक के लिए लड़ना सिखाया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हैलमेट भी बांटे गए। इस अवसर पर पवन जाखड़, रविंद्र, विनय वर्मा, आकाश टाक, अजय वर्मा, अभय सोनी, रवि, पंकज सैनी, विकास, पवन माइक, अक्षय मोरया, संदीप, अशोक टेकवाल, दीपक सिंघानिया व गोगी टाक आदि मौजूद थे।
Trending
- राशिफल, 23 जनवरी 2025
- पंचांग, 23 जनवरी 2025
- गांव कोटड़ा काहनसिंह की पंचायती जमीन से रातों रात पोपलर लकड़ी के पेड़ काटे
- Police Files, Panchkula – 22 January, 2025
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा
- विशाल रक्तदान शिविर आयोजित: 150 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित
- नेक्सस एलांते में रिपब्लिक डे