हिसार/पवन सैनी
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सातरोड़ गांव में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ. वैभव बिदानी ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज को लेकर डॉ. अंबेडकर की जो विचारधारा है, वह आज के दौर में भी प्रासंगिक है। डॉ. बिदानी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, समरसता व एकजुटता के प्रबल पक्षधर रहे हैं। छुआछूत, ऊंच-नीच व जात-पात आदि कुरीतियों का विरोध करने वाले बाबा साहेब ने हमेशा शोषित व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत थे और इसलिए वे शिक्षा के प्रबल पक्षधर रहे। उन्होंने अशिक्षित लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने हक के लिए लड़ना सिखाया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हैलमेट भी बांटे गए। इस अवसर पर पवन जाखड़, रविंद्र, विनय वर्मा, आकाश टाक, अजय वर्मा, अभय सोनी, रवि, पंकज सैनी, विकास, पवन माइक, अक्षय मोरया, संदीप, अशोक टेकवाल, दीपक सिंघानिया व गोगी टाक आदि मौजूद थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान