Sunday, December 22
  • सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की की बढ़ेगी मुश्किलें, एसपी रंधावा को सौंपा शांडिल्य ने सत्ता द्वारा दिया शपथ पत्र
  • एसपी अंबाला ने शांडिल्य के दफ्तर पर हमले के मामले में गठित एसआईटी को दिए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
  • शपथ पत्र में सतपाल सत्ता ने कहा, सुंदर ढींगरा ने कहा था वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करने के लिए
  • सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति के बाद आरोपी सतपाल सत्ता ने दिया सुंदर ढींगरा के खिलाफ शपथ पत्र, शांडिल्य ने सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को सौंपी शपथ पत्र के साथ शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 13 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला सुंदर ढींगरा के कहने से किया। यह खुलासा सतपाल सत्ता ने अदालत में वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र देकर किया था और सतपाल सिंह ने कहा कि सुंदर ढींगरा के कहने से वह गुमराह हुए थे और शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करवाया। 24 मार्च को अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति से नियमित पेशी पर कोर्ट में पेश हुए सतपाल सत्ता ने नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र अटेस्ट करवाकर वीरेश शांडिल्य को सौंपा था। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शपथ पत्र के साथ एक शिकायत एसपी अम्बाला को सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की के खिलाफ दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को दी शिकायत में कहा कि सतपाल सत्ता के शपथ पत्र के बाद स्पष्ट हो गया कि 4 फरवरी 2023 को उनके पालिका विहार दफ्तर पर सुंदर ढींगरा ने हमला करवाया। उन्होंने साथ ही एसपी को बताया कि इस मामले में अरविंद अग्रवाल भी सतपाल सत्ता से टेलीफोन पर बात करते रहे और अरविंद अग्रवाल लक्की के इशारे पर सुंदर ढींगरा ने साजिश रची। क्योंकि वह अरविंद अग्रवाल लक्की के अवैध शोरूमों व अवैध पेट्रोल पम्प की शिकायत सरकार को दे चुके हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए अरविंद अग्रवाल लक्की ने साजिश के तहत हलवाई सुंदर ढींगरा की डयूटी लगाई और सुंदर ढींगरा ने सतपाल सत्ता को सुपारी दी और सतपाल सत्ता ने साहा निवासी प्रवीण चौहान को कहकर नकाबपोश हमलावर मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ उपलब्ध करवाए। इस मामले में एसपी अम्बाला ने डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सीआईए व एसएचओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। पुलिस ने इस मामले में सतपाल सत्ता, प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी से मांग की है कि सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की समाज के लिए खतरा है और उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की की सतपाल सत्ता से टेलीफोन पर बातचीत होती रही और शांडिल्य ने कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की विधायक असीम गोयल का पार्टनर है।

अम्बाला के एसपी ने वीरेश शांडिल्य के केस में गठित एसआईटी को दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है । शांडिल्य के दफ़्तर पर हमले के मामले में अब इन दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय है ।