सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 12 अप्रैल :
आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा व सिख संगत ने मिलकर साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर संगतो में लड्डू बांटकर खुशी जताई। प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर राहगीरों को लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान छिंदा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव महाराज जी ने सदैव धर्म और मानव कल्याण के लिए कार्य किया तथा गुरबाणी के साथ जोड़कर धर्म और मानवता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने इंसानियत के लिए अपने प्राणों का बलिदान ताकि धर्म और मानवता सुरक्षित रह सके।
छिंदा ने बताया कि पूरे संसार में गुरु अर्जुन देव जी के प्रति प्रेम और श्रद्धा है। श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी सिखों के पांचवे गुरु थे जिन्होंने पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश भी किया ताकि गुरु वाणी को पढ़कर मनुष्यों का उद्धार हो तथा सभी नेक राह पर चलें।
रघुबीर सिंह छिंदा ने इस अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर भी ख़ुशी जताई और पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को बधाई दी।