ढोल , भांगड़ा एवम गिद्धा के साथ रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया गया बैसाखी का त्योहार
पारिका बनी बेस्ट पंजाबन
डेमोकरटिक फ्रन्ट
दिनांक 12 अप्रैल को पंचकुला इंडस्ट्रियल एरिया के पॉपुलरऑटोकेयर मे रेनबो लेडीज क्लब द्वारा बैसाखी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमे 50 से अधिक महिलाओ ने हिसा लिया बेस्ट पंजाबन का भी चयन किया गया । सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड पंजाबी रखा गया था। जिसमे सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर लग रही थी। कार्यकर्म में बहुत ही सूंदर एवं पंजाब के कल्चर जैसा सजाया गया था ऐसा लग रहा था की हम पंजाब के किसी गांव में आ गए हो | रेनबो लेडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया कि इसका आयोजन पॉपुलर ऑटोकेयर एंव रेनबो क्लब के सहयोग से किया गया । कलब की महिलाओं ने पंजाबी गानो एवम ढोल पर खूब डांस किया | इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओ ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया किसी ने गिद्दा किया तो किसी ने भंगड़ा । सभी महिलाओ को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया | इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं , गेम्स , क्विज आदि भी खेले गए । कई तरह के टाइटल्स एवम सबटॉटल्स भी दिए गए। इस त्योहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिलाओ ने तो कई दिन पहले से ही गिद्धे की तयारी शुरू कर दी थी। ऊषा गर्ग , संतोष गर्ग एवम तान्या द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर लॉर्ड चैरिटेबल की फाउंडर एवम समाज सेविका रजनी जैन ने विशेष अतिथि शिरकत की। इस मौके पर जाने माने गायक साई किशोर भारतवंशी जी ने अपने गानों से सबको मोहित कर दिया। इस मौके पर पॉपुलर ऑटोकेयर के एमडी सुनील अरोरा , समीर अरोरा , कम्पनी के फील्ड मैनेजर रिशी कौशल भी मोजूद रहे । कम्पनी द्वारा महिलाओं को सुजुकी के नए महिला स्कूटर के बारे में भी जानकारी दी। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। सहगल ने बताया की रेनबो क्लब ट्राईसिटी का पहला ऐसा क्लब है जहा समय समय पर हर तरह के कार्यक्रम जैसे सामाजिक , धार्मिक , एवं सांस्कृतक कार्यक्रम होते रहते है |