सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक जगाधरी के अध्यक्ष रिंपी सैनी भाजपा छोड़,बसपा में हुए शामिल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  12 अप्रैल :

हल्का रादौर के गांव धौड़ग के मौजूदा सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक जगाधरी के अध्यक्ष रिंपी सैनी ने अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के 4 राज्यों के प्रभारी एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल उपस्थित रहे। मौके पर गांव धौड़ग के सरपंच रिंपी सैनी ने औपचारिक रूप से बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का पटका डाल कर रिंपी सैनी का पार्टी में स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए रिंपी सैनी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे परंतु भाजपा की जनविरोधी नीतियों को देखते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है। रिंपी सैनी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उनका यह निर्णय स्वंम व समाज हित में है। बसपा एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम श्रेणी में खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना बहुजन समाज पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हरियाणा प्रदेश में आए दिन कुनबा बढ़ रहा है तथा भारी संख्या में लोग अन्य दल छोड़कर बसपा में शामिल हो रहे हैं। भविष्य में बहुजन समाज पार्टी क्षेत्रीय राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके हरियाणा प्रदेश में निश्चित रूप से अपनी सरकार बनाने जा रही है और रिंपी सैनी द्वारा अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रिंपी सैनी का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर बसपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरुमुख सिंह प्रदेश, नरेश सारन,जिला अध्यक्ष राहुल,अंतर सिंह, धर्मपाल तिगरा,रिषीपाल संरपच, मोहीत सैनी दुधला,अमर सिंह सरपंच,अमन सैनी संरपच व भारी संख्या में गाँव की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।