यमुनानगर हरियाणा
सुशील पंडित
डेमोक्रेटिक फ़्रन्ट
जिले के गाँव सुढैल में बुधवॉर को आग में किसान कर्मबीर की एक एकड़ के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यमुनानगर के गाँव सुढैल में दोपहर एक बजे अचानक आग लगने लगभग एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई। तेज हवाओं के कारण थोड़ी देर में ही आग विकराल होने लगी लेकिन किसानों ने अपने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया। वहीं सुचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। पीड़ित किसान कर्मबीर ने बताया कि उसने अपनी फसल का पोर्टल भी करवा रखा उसने सरकार से माँग की उसको उचित मुआवजा देकर उसकी फसल के नुकसाना की भरपाई की जाए।