Sunday, December 29

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीयों सुपरवाईजरों जिला बाल संरक्षण इकाई पोषण और अन्य स्टाफ की बैठक ली। जिसमे विभाग की सभी स्कीमों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया बैठक के दौरान महिलाओं और बच्चों सी जुडी स्कीमों जिनमे स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर एडॉप्शन चाइल्ड लेबर पर जन समान्य को जागरूक करने और उनको लाभ समय से देने लिए निर्देश दिए।

 बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों से जुड़े सभी विषयों पर गंभीरता से काम किया जाए तथा सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसका प्रशिक्षण देते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करवाए। कमजोर परिवारों को नियम अनुसार स्पोंसरशिप की आर्थिक सहायता निःसंतान दम्पतियों को एडॉप्शन फोस्टर केयर सुविधा के बारे में जानकारी दी जाये अक्सर जानकारी के अभाव में निःसंतान दम्पति ठगों के झांसे में आ जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है इसके लिए खंड स्तर पर जागरूकता अभियान जारी है।

महिला एवं बाल विकास विभाग में बच्चों के सभी विषयों पर आँगनवाड़ी स्तर से जनसमान्य को सुविधा दी जा सकती है जिला बाल संरक्षण इकाई की और से आँगनवाड़ी सर्कल और बालक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर सुविधाओं की जानकारी दे इसके आलावा कोई भी व्यक्ति सुविधाओं की जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यलय में सम्पर्क कर सकता है।