सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 अप्रैल :
आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के द्वारा किसानों की खराब फसलों के मुआवजे और मंडियों में गेहूं की को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाए तथा खराब फसलों का मुआवजा किसानों को दें। उन्होंने बताया कि मंडियों में भी गेहूँ के उठान व्यवस्थित ढंग से नही हो रहा है जबकि 1 अप्रैल से खरीद शुरू हो चुकी है।सरकार व स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
बुटर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और सुस्त कार्यशैली के कारण पूरे प्रदेश के किसानों में रोष है। पूरे प्रदेश की लगभग 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है,हालांकि सरकार ने गिरदावरी शुरू कर दी है परंतु अभी तक केवल मात्र ढाई लाख एकड़ की गिरदावरी हुई है और 5 दिनों में साढ़े सतरह लाख एकड़ फसल गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। कर्मवीर ने बताया कि गिरदावरी न हो पाने के कारण खेतों में पड़ी हुई गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है और फसल भी खेतों में सड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल भी नही चल रहा है जिसके कारण फ़सल खरीद व मुआवजे की परिक्रिया में रुकावट पैदा होने लगी है। वहीं किसानों की हजारों क्विंटल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है इसके लिए मण्डियों में अधिकारियों की निगरानी में फसल खरीद करवाई जाए।
आम आदमी पार्टी ने सरकार का आह्वान किया कि जल्द से जल्द खराब फसलों की गिरदावरी व मुआवजे का कार्य तथा मंडियों में आने वाली फसल की खरीद शुरू करवाई जाए।
मौके पर कर्मवीर सिंह बुटर,योगेन्द्र चौहान राय सिंह लक्ष्मन विनायक , ललित त्यागी, राजाराम ,गगनदीप , राहुलबान कपिल सागवान ,अनिल पंजेटा , प्रदीप, रूक्मणी देवी ,रूपेश पलाका ,मांगे राम गुज्जर, शिव कुमार शाशतरी, सतीश शर्मा ,जिया लाल , दलीप जुडडा ,विकास जैन, मोहित त्यागी, कश्मीरी लाल ,अनिल प्रजापती ,जसविंदर काला , विशाल ,अंकुर ,अशोक कुमार उपस्थित रहे।