राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ में आज ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें 223 व्यक्तियों ने खूनदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया। इस मौके पर पैक के डायरेक्टर प्रोफेसर बलदेव सेतिया व चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर भी शामिल हुईं।
इस अवसर पर एसएसपी पुलिस कंवरदीप कौर ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान खूनदान करना है। इस मौके पर कई खूनदानियों को सम्मानित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि सरदार जसवंत सिंह ने 46वीं बार ब्लड डोनेट किया है जबकि ललित चौधरी, नवीन शर्मा, अमित पठानिया, सुभाष, उपेंद्र सिंह तथा दीपक कुमार ने भी कई बार ब्लड डोनेट किया है । पैक के डायरेक्टर सेतिया ने खून दानियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खून दान करके हम मानवता की सबसे बड़ी सेवा करते हैं क्योंकि इस पुण्य कार्य से कई बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।