Saturday, December 28

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के विज्ञापन, बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने विभागीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने एड-मेकिंग प्रतियोगिता, विज्ञापन क्विज, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का विषय था चण्डीगढ़ टूरिज्म। बीए फाइनल ईयर की आंचल और बीए फर्स्ट ईयर की खुशबू ने पहला, बीए फाइनल ईयर की करलीन कौर और बीए फर्स्ट ईयर की रंजना ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मेक टैगलाइन फॉर योर फेवरेट कंपनी विषय पर थी, जो छात्रों को भविष्य में क्रिएटिव कॉपी राइटर बनने में मदद करेगी। बीए द्वितीय वर्ष के अक्षत, बीए अंतिम वर्ष की आंचल ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के मो.अब्दुल्ला और बीए प्रथम वर्ष के गुनगुन को तृतीय पुरस्कार मिला। विज्ञापन क्विज के पुरस्कार विजेता बीए अंतिम वर्ष की आंचल रहीं; बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका और भावना।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे। विज्ञापन, बिक्री संवर्धन एवं बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ. सुगंधा मित्तल द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।