- पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी दे प्रदेश के किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा : योगेश्वर शर्मा
संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 अप्रैल :
आज आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में पिछले दिनों में बारिश से खराब हुई फसल की गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा करवाने और मंडियों में पड़ी फसल की खरीद शुरू करवाई जाए। पार्टी ने आगे कहा है कि प्रदेश के किसान भाइयों की हजारों क्विंटल फसल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है, इसलिए मंडियों में अधिकारियों की निगरानी में फसल की खरीद तुरंत करवाई जाए।
इसी संदर्भ में आज आम आदमी पार्टी पंचकूला द्वारा वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में सुरेंद्र राठी रंजीत उत्पल विनस ढाका सुरेश गर्ग ने जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भेजा है। पंचकूला जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में पार्टी नेताओं ने सरकार और प्रशासन का पिछले दिनों खराब हुई फसल क्यों ध्यान दिलाते हुए कहा है कि प्रदेशभर के किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान है। पार्टी का कहना है कि पूरे प्रदेश में 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर सरकार ने 1 अप्रैल से विशेष गिरदावरी शुरू करवाई थी, जो कि 10 दिनों में सिर्फ ढाई लाख एकड़ ही हो पाई है। अब सिर्फ 5 दिनों में साढे 17 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। उधर गिरदावरी ना होने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है।
पार्टी का कहना है कि पहले तो ई फसल पोर्टल ही नहीं चल रहा था। अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी ना होने के बराबर करवा कर इसे टाल रही है। इतना ही नहीं जो किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में पहुंचे हैं, उनकी फसल की खरीद भी शुरू नहीं हो पाई है ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार बिना देरी किए किसानों की सुध ले और विशेष गिरदावरी तत्काल प्रभाव से करवा कर किसानों की खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दें। इसके अलावा मंडियों में पहुंची किसान की फसल का एक-एक दाना तत्काल प्रभाव से खरीदवाया जाए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार को भी पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों की सुध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों को तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की घोषणा कर रखी है और इसे 15 अप्रैल से पहले देना सुनिश्चित कर रखा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को भी इसी तरह से राज्य के किसानों को राहत देनी चाहिए और किसानों को उनकी खराब हुई फसल का तुरंत गिरदावरी करवाकर एक तय समय में मुआवजा देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। और वे निराश ना हो और वे अगली फसल की तैयारी में जुट जाएं।