Thursday, January 23

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 10 अप्रैल :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सभागार में कैंपस स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उपस्थित हुए। यह प्रशिक्षण कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा प्रबंधन एकेडमी व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से 3 से 10 अप्रैल तक आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता ने सभी का स्वागत किया।

मुख्यातिथि प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि बदलते दौर के साथ शिक्षकों को भी अपने आप में बदलाव लाना जरूरी है। चाहे स्किल को बढ़ाने की बात हो या अपना ज्ञानवर्धन करने की। समय-समय पर शिक्षकों को कुछ नया सीखने व संबंधित विषय की गहनता से जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है। तभी वो एक अच्छे शिक्षक बन सकेंगे, जिससे वे अपने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाएंगे।  कैंपस स्कूल के प्राचार्य धूलीपाला सोमा शेखर शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिंग से कैंपस स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कैंपस स्कूल की शिक्षण प्रणाली को बेहतर किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सकें। कैंपस स्कूल की कंप्यूटर विषय की शिक्षिका रेनू बाला ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों व प्रशिक्षण संबंधी अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, कृषि अभियंात्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की संयुक्त निदेशक डॉ. मंजू नागपाल एवं वित्त नियंत्रक नवीन जैन मौजूद रहे। मंच संचालन जयंती टोकस ने किया। अंत में सहायक वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।