- निशुल्क चश्में और दवाइयां दी गईं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :
प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क आंखों की जांच के बाद 37 महिला एवं पुरुषों के सफल आपरेशन किए गए। आपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों ने अमरावती अस्पताल राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक (मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल) के डॉक्टरों एवं प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें फिर दुनिया को देखने का मौका मिला है।
राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 37 लोगों के सफल ऑपरेशन किए हैं। एएनए ग्रुप के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हर साल अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल चैकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न रोगों के डॉक्टर मरीजों की जांच की जाती है। इस साल लगभग 350 मरीजों की जांच की गई थी। इस दौरान 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। आंखों के डॉक्टर बख्शी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल द्वारा अच्छी क्वालिटी के चश्में एवं दवाइयां लोगों को बिल्कुल फ्री दी गई है। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज उत्थान के लिए काम कर रहे कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।
इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डा. लक्षदीप सिंह भी उपस्थित थे।