Thursday, September 18

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा के आम चुनाव दिनांक 9.4.23 दिन रविवार को मंदिर की धर्मशाला में संपन हुए।


जिसमे कुल सदस्य 92 है उनमें से 83 सदस्य से अपना मतदान किया जिसमे से एक मत रद्द हुआ और श्री गिरधारी लाल मित्तल जी ने प्रतिद्वंदी श्री जय भगवान गर्ग को 6 मतों से पराजित कर चुनाव में जीत हासिल की ।


श्री सुरिंदर नैब को सर्वसम्ति से महासचिव नियुक्त किया गया