Thursday, January 23

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत 6 घंटे चलाया अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वो के मन में भय बनानें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस के उपलक्ष पर आज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक पैदल गस्त पडताल चेकिंग करके पुलिस उपस्थिति दर्ज की गई । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो के मन में भय पैदा करनें हेतु थाना व चौकी स्तर पर पुलिस की टीमों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सडको, नाकों, मार्किट, गलियों इत्यादि में पैदल गश्त करके उपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई है और कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ करना है । जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है । उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकड़ना, वाहन चोरी को रोकना सहित वाहनों की जांच करना मुख्य लक्ष्य है । इसके अलावा अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग रोकना, स्थानीय अपराधियों की जांच करना व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो से लोगो को सुरक्षित रखा जा सके औऱ उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, इसके लिए जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई । समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है । यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें । इस दौरान पुलिस टीमों ने आमजन को शरारती असामाजिक तत्वों से सजग रहने व महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने के बारे में प्रोत्साहित व जागरूक किया । आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर डायल करने हेतु अपील की ।

नकली करेंसी तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 गुरपाल सिंह व उसकी टीम नें नकली करंसी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुस्तकीम सालमनी पुत्र यामिन वासी मौली जाँगरा काम्पलेक्श चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम नें दिनांक 17.01.2023 को बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाये थे । । जिन पैसो के बीच में उपरोक्त आरोपी नें नकली करंसी के 500 -500 नोट भी साथ लगा दिये थे जो मशीन में जमा हो गये जिसके बाद पता चला कि पैसों में कुछ नोट नकली है जिस नकली करंसी बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 489-बी के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुख्य आरोपी को आज दिनांक 10.04.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम सालमनी अपनें साथी के साथ दिनांक 16.02.2023 को टोल प्लाजा जगाधरी के पास से अवैध जाली करंसी 500/500 तथा 100/100 सहित कुल 8.5 लाख रुपये की करंसी के साथ पकडा गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में अभियोग सख्या 55 दिनांक 16.02.2023 धारा भा.द.स. 489-ए,बी,सी,120 बी थाना छप्पर दर्ज किया गया है जिस आरोपी को आज माननीय अदालत से प्रांडक्शन वांरट पर लिया गया है जो आरोपी अपनें साथ के साथ मिलकर मशीन से नकली नोट बनाकर सप्लाई करते है जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी के अन्य सह आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके औऱ आरोपी से नकली नोट बनानी वाली मशीन को बरामद किया जा सके । 

*जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पंकज वासी सेक्टर 30 चण्डीगड के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.03.2023 को पीडित व्यकित अमरेन्द्र सिंह वासी गांव जडियाला जालंधर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18.03.2022 को अपनें दोस्त जतिन, दोस्त के साथ स्वीस लोंग में गये जहा से 20 से 30 मिन्ट के बाद वह जतिन घर के लिए तैयार हुए । तभी वहां पर मौजूद उपरोक्त व्यकित पंकज नें शिकायतकर्ता को गालियां देने लगा और उसके दोस्त जतिन को मारना पीटना शुरु कर दिया उसके बाद पंकज ने 5/6 लडको को बुलाया और जिनमें से एक व्यकित नें लोहे रॉड निकालकर शिकायतकर्ता के मुँह पर मारी और मारपिटाई की औऱ गाडी चढानें की कोशिश की इसके बाद पंकज ने बोतल तोडकर शिकायतकर्ता को गर्दन पर बोतल मारी जो शिकायतकर्ता खुन से लथपथ हो गया और जाते-जाते जान से मारनें की धमकी दी कि आज तो बच गया आगे से मिला तो जान से मार देंगा जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 148, 149, 323, 324, 307, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 09 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।