Sunday, December 22
  • शांडिल्य बोले,केंद्र सरकार अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करे, नारायणगढ़ रोड पर शांडिल्य का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 10 अप्रैल :

प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह हिंदुस्तान के लिए एक अवतार व संकटमोचक हैं और मोदी व शाह के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नारायणगढ़ रोड पर सैंकड़ो लोगो को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य आज नारायणगढ़ रोड पर कवरदीप सिंह बन्नी व राजू बग्गन के ऑफिस में आएँ जहां उनका सैकड़ो युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुलशन सोनू, अमरनाथ बग्गन, राजेश कुमार सौदा, विपिन बादल, पप्पू सिंह, हरपाल सिंघल, अरुण मिड्ढा, रवि कुमार, साहिल सचदेवा जलबेडा, विकास, दीपक सोनी, शिवम चौधरी, प्रीतम सिंह, राम सरूप, करण ,अभिषेक प्रदीप करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रीतपाल सिंह , मनीष वैश सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस वक़्त इस देश मे मोदी शाह की जोड़ी है जो देश को सोने की चिड़िया नही सोने का शेर बंनाने की मुहिम में है और 2024 तक देश मे राम राज होगा देश मे देशद्रोही ताकतों का अंत होगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करें और जितने भी भारतीय जेलों में आतकवादी बंद है उन्हें जिंदा रखना अब राष्ट्र हित मे नही । शांडिल्य ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म करना है तो हम हिन्दुस्तनियो को भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, सहित चंद्रसेखर आजाद,सुबाष चंद्र बोस व लाला लाजपतराय को जरूरत पड़ने पर इन शहीदों की तरह कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा उनका फ्रंट खून के अंतिम कतरे व शरीर मे चल रही अंतिम सांस तक खलिस्तानी, बब्बर खालसा,पाकिस्तानी आतंकवाद, व बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा सहित भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ फ्रंट की जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा तिरंगे व संविधान का विरोध करने वालो को देशद्रोही धारा में जेलों में भेजा जाए ।