ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतू सौंपा ज्ञापन

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :

ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने के उद्देश्य से आज लोकहित सेवा समिति के संरक्षक मुकेश गाँधी एवं यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के प्रधान के. आर. शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटियाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर से भेंट करके एक ज्ञापन सौंपा.

लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि महारानी परनीत कौर ने हमारी समस्या को गौर से सुनकर जल्दी ही रेल मंत्री से सम्पर्क करके ढकोली फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाने का आश्वाशन दिया है. दसमेश कालोनी के प्रधान श्री राजेश पठानिया ने बताया है कि सांसद महोदया ने पंजाब के हिस्से की धनराशि भूमिगत रास्ते हेतु उपलब्ध करवाने हेतु केंद्र सरकार के माध्यम से भी पंजाब सरकार से बातचीत द्वारा मामला सुलझाने का आश्वाशन देते हुये कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद उपरोक्त समिति एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की रेल मंत्री से भी भेंट करवाने को कहा है.

महारानी परनीत कौर को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि ढकोली फाटक के समीप जीरकपुर का सिविल हस्पताल है, आपातकालीन स्थिति में मरीज को चंडीगढ़ एवं मोहाली के हस्पतालों में शिफ्ट करते वक्त जाम मिलने के कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाता है. ढकोली फाटक के रास्ते से ही सुबह एवं दोपहर के समय सैंकड़ो स्कूल बस स्कूली बच्चों को लेकर जाम में फँसी रहती हैँ, जिसके कारण पढ़ने वाले बच्चे समय से स्कूल एवं घर नहीं पहुंच पाते हैँ. इसके अलावा हज़ारों वाहनों से नौकरी पेशा एवं कारोबारी व्यापारी इसी रास्ते से बद्दी, बरोटिवाला, पंचकुला, परवानू, काला आम्ब, नालागढ़ आदि शहरों के लिये आते-जाते वक्त घंटों जाम की परेशानी झेलने के साथ -साथ दुर्घटना का भय भी झेलते रहते हैँ, इसलिये मरीजों की जान की सुरक्षा एवं आम नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे से अविलम्ब भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवाने की आवश्यकता है.

 ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रेशमा मखलोगा मियाँ, वरिष्ठ उपप्रधान निर्मल सिंह निम्मा, महासचिव राजेश राणा, सदस्य विमल गुप्ता तथा यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रमेश धीमान, ओमवीर सिंह एवं अनिल राणा भी शामिल हुये.इस मौके पर सांसद श्रीमती परनीत कौर के साथ डेराबस्सी हल्के के वरिष्ठ भाजपा नेता एस. एम. एस संधू भी मौजूद थे.