Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 अप्रैल :

भारत की प्रथम महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल सुश्री किरण बेदी ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निर्भय डांस अकेडमी को सम्मानित किया।

रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ़्रेस कल्पना के समापन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्भय डांस अकेडमी की निदेशक शिवांगी बंसल ने बताया कि अकेडमी के कलाकारों द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अकेडमी के माध्यम से अब तक करीब 2000 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

रोटरी के कार्यक्रम के दौरान किरण बेदी ने प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।