Friday, November 22
Demo

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली   –  10 अप्रैल :

 अनाज मंडी कालांवाली मे सरसो की फसल की आवक अधिक होने के कारण दि कालांवाली सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लि०, द्वारा खरीदी गई सरसो का तोल पूरा नहीं हो रहा  है जिसके कारण मंडी में फसल लेकर बैठे किसानो को मुश्किल का सामना करना पड़ा

हैफेड के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज खरीदी गई सरसो का तोल पूरा नहीं हो सका  अनाज मंडी मे सरसो से भरी पड़ी है जिसके कारण किसानों से अनुरोध है कि सभी किसान अपनी सरसो की फसल  दिन मंगलवार को ना लेकर आये और अपने फसल को अच्छी तरह सुखा कर  लाए

वह बुधवार को अपने फसल मंडी में लेकर आएं ताकि जो सरसों खरीदी  गई उस सरसो का तोल पूरा हो सके इससे   किसानो को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और फसल का तोल भी समय पर हो जाएगा

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.