पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 10 अप्रैल :
राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्पित है। इसी के चलते सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका नागरिकों को फायदा उठाना चाहिए।
इस अवसर पर सीएमओ डा. गोविंद गुप्ता, पीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डिप्टी सीएमओ डा अनामिका बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, रमेश पूनिया, नूर मोहम्मद, सुखबीर सिंह के अलावा पार्टी पदाधिकारियों में महामंत्री प्रवीण पोपली, उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, मंत्री देवेंद्र शर्मा देव, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, नरेश नैन, अरुण दत्त, सीमा शर्मा, सुनीता रेड्डू, नरेश सोनी, महेंद्र सिंह पानू, नवीन कौशिक व मौसम सहरावत सहित अन्य भी उपस्थित रहे। डा. डीपी वत्स आज शहर के नागरिक अस्पताल में विभिन्न गांवों के लिए फोगिंग मशीनें वितरित करने उपरांत बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गर्मियों व बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियां तेजी से फैलती है। थोड़ी से जागरूकता से हम इन बीमारियों से बच सकते हैं वहीं सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसी बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए फोगिंग मशीन सबसे उपयुक्त साधन है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विधायकों, जिला पार्षदों, ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंचों की ओर से इस तरह की मांग की जा रही थी। ऐसे में हमने आज यहां फोगिंग मशीन बांटना तय किया है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जनता की मांग के अनुसार ये मशीनें दी थी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी—अपनी जिम्मेवारी समझकर बीमारियों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार का सहयोग करें। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद डा. डीपी वत्स की ओर से कुल 15 मशीनें वितरित की गई, जो विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाएगी।
इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से हिसार के सेक्टर 14, सेक्टर 33, ढंडूर, बीड़, पीरांवाली, बरवाला, बडाला, मिलगेट, सातरोड खुद, आजाद नगर, भोडिया बिश्नोइयान, स्याहड़वा व बालसमंद गांव शामिल है।