Thursday, January 23
  • तिवारी ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की भारत देश में सभी बच्चे शिक्षित हो उसमे चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ग्रहण लगा रहा है
  • अगर बच्चो को पहले ही दाखिला मिल गई होती तो आज विरोध न करना पड़ता
  • तिवारी ने कहा की चंडीगढ़ के सभी झुग्गी झोपड़ी, कबाड़ी मार्केट एवम मजदूर बस्तियों में सर्वे करवाकर जिन बच्चो के मां बाप पढ़ाने में असमर्थ है , उन बच्चो को भी सरकार की तरफ से शिक्षा दी जाए

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :

भाजपा नेता एवम पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष,शशि शंकर तिवारी ने बताया की, मखनमाजरा कबाड़ी मार्केट चंडीगढ में  सैकड़ों बच्चो का मखनमाजरा स्कूल में इसीलिए दाखिला नहीं हो रहा था की, उन बच्चो के पास जन्मपत्री व अन्य प्रमाण पत्र नहीं थे।

जो बच्चे व उनके मां बाप स्कूल के चक्कर लगाकर निराश हो चुके थे की हमारा बच्चा नहीं पढ़ पाएगा।

जो इन सब बातों को लेकर बच्चो के परिजन शशि शंकर तिवारी से मिले जिन्होंने खुद जाकर बच्चो से बात की ,जो तिवारी ने कहा की हर हाल में बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा।

  10,अप्रैल,2023 को सैकड़ों की तादाद में बच्चे एवम उनके परिजन स्कूल के गेट के पास इक्कठे होकर एस. एस तिवारी के नेतृत्व में दाखिला के लिए विरोध किया जो, स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल किशोर शर्मा ने मौके पर आकर बहुत ही प्रेम पूर्वक अपने कार्यालय में बुलाकर ले गए, और सभी बच्चो को आश्वासन दिया की, सभी बच्चो को दाखिला स्कूल में लिया जाएगा।

प्रिंसिपल की इस बात को सुनकर सभी बच्चे एवम उनके परिजन को खुशी हुई की हमारा बच्चा अनपढ़ नही रहेगा।

इसके लिए सभी बच्चो के परिजनों ने भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
हम सभी स्कूल के चक्कर लगाकर दुखी हो चुके थे की ,बिना प्रमाण पत्र एवम जन्मपत्री के हमारे बच्चे का दाखिला नहीं होगा, लेकिन अब हमारी उम्मीद हो गई की हमारा भी बच्चा पढ़ लिखकर समाज के मुख्य धाराओं में जुड़ेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता बलबीर सिंह, सतेंद्र राय,सुनील कुमार साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।